*एआरपी तजवापुर हीरेंद्र रमन के आकस्मिक निधन से शोक की लहर*
*ब्लॉक संसाधन केंद्र पर 2 मिनट का मौन रखकर सभी ने दी श्रद्धांजलि*
बहराइच। ब्लॉक संसाधन केंद्र तेजवापुर में एआरपी के पद पर तैनात जूनियर हाई स्कूल बिलासपुर के शिक्षक का सोमवार को हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया।
सूचना मिलते ही शिक्षकों व सहकर्मियों में शोक की लहर फैल गई। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सभी ने 2 मिनट का मौन रखते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
ब्लाक तजवापुर के जूनियर हाईस्कूल बिलासपुर में तैनात शिक्षक हीरेंद्र रमन प्रतिनियुक्ति पर तजवापुर में एआरपी के पद पर तैनात थे। ब्लॉक की शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाने में उनका अहम योगदान था। सोमवार को दोपहर में एआरपी हीरेंद्र रमन की अचानक तबियत खराब हो गई। शिक्षक साथियों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के दौरान वहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरो ने उन्हे लखनऊ रेफर कर दिया। लेकिन जब तक एम्बुलेंस का इंतजाम होता तब तक एआरपी हीरेंद्र की सांसे जिला अस्पताल में ही थम गई। यह खबर जब ब्लॉक के शिक्षकों को मिली तो सभी अवाक रह गए। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। एआरपी के शव को उनके पैतृक जनपद औरैया भेजा गया है।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know