रामायण के भगवान राम बने  अंबिका फाउंडेशन के ब्रांड एंबेसडर
उत्कृष्ट समाज सेवा से फाउंडेशन अध्यक्ष को मिली बड़ी  सफलता
बलरामपुर इरादे बुलंद हो तो कामयाबी कदम चूमती है कुछ ऐसे ही मजबूत  इरादे को लेकर समाज सेवा का कार्य करने निकली अंबिका फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा बौद्ध को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है उनके उत्कृष्ट समाजिक कार्यों को देखते हुए सिने जगत के फिल्म स्टार एव जी टीवी प्रसारित होने वाला विश्व विख्यात रामायण सीरियल के भगवान राम संकट मोचन सीरियल मैं बने श्री कृष्ण एवं श्रीलंका की विश्व प्रसिद्ध सुपर डुपर हिट फिल्म श्री सिद्धार्थ गौतम मैं भगवान बुद्ध बने मशहूर फिल्म एक्टर गगन मलिक अंबिका फाउंडेशन के ब्रांड एंबेसडर बनने की अनुमति दे दी है उन्होंने कहा कि इस फाउंडेशन ने समाज में सभी  वर्ग के साथ-साथ आपदा हो या पर्यावरण सुरक्षा बेटी शिक्षा हो या स्वास्थ सुरक्षा घरेलू हिंसा हो य महिला उत्पीड़न गरीब असहाय बेसहारा जरुरतमंद की सहायता करनी हो य दिव्यागो की मदद सभी मैं सदैव आगे रही है ऐसे में अंबिका फाउंडेशन का ब्रांड एंबेसडर बनना गौरव की बात होगी मशहूर फिल्म स्टार गगन मलिक ने अंबिका फाउंडेशन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए सदेव तत्पर रहने का आश्वासन दिया है ।
साथी साथ उन्होंने फाउंडेशन के मांग को स्वीकार करते हुए ब्रांड एंबेसडर बनने की अनुमति दे दी है यह छोटे से जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और यह उपलब्धि अपने सामाजिक कार्यों से फाउंडेशन को मिली है छोटे से जिले की सामाजिक संस्था मैं सिनेमा जगत के मशहूर फिल्म स्टार का सहयोग एवं ब्रांड एंबेसडर बनना उनके महान व्यक्तित को  प्रदर्शित करता है और यह सब संभव फाउंडेशन की अध्यक्ष के अथक प्रयास एवं निस्वार्थ निष्काम भाव के सामाजिक कार्य से संभव हुआ है घर घर में पूजे जाने वाले गगन मलिक आज भगवान राम भगवान श्री कृष्ण भगवान गौतम बुद्ध के रूप में भारतीय जन मानस के दिलो में बसते हैं जिसकी दुनिया पूजा करती है वह आज बलरामपुर एवं श्रावस्ती की धरती के लिए बहुत कुछ करने के लिए प्रयासरत है 
उन्होंने कहा कि फाउंडेशन  ने श्रावस्ती की धरती पर भगवान बुद्ध के उपदेशों को जन जन तक पहुंचाने एवं बौद्ध धर्म को निरंतर बढ़ाने में जो योगदान दिया है वह सराहनीय है अब वह उनकी सामाजिक संस्था को नया आयाम देंगे अंबिका फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा बौद्ध ने बताया कि जीवन का वह सबसे अचीवमेंट हासिल किया है कि एक छोटे से फाउंडेशन में उस किसका जो को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध मशहूर फिल्म स्टार गगन मलिक उसके ब्रांड एंबेसडर बने हैं अब वह समाज सेवा तो क्षेत्र में और पूरी इच्छाशक्ति से आगे बढ़ेगी और मदर टेरेसा एवं विश्व धर्म गुरु दलाई लामा के समाजिक कार्यों को आत्मसात करते हुए निरंतर आगे बढ़ेगी।
आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने