परिवहन निगम के खस्ताहाल बसों को यात्रियों द्वारा धक्का मार कर स्टार्ट करना पड़ रहा है। शनिवार दोपहर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा पर उतरौला से लखनऊ जा रही गोंडा डिपो की रोडवेज बस अचानक बंद पड़ गई।
चालक के लाख कोशिशों के बाद भी बस स्टार्ट ना हो सकी मजबूरन सभी यात्रियों को बस से नीचे उतर कर धक्का मारना पड़ा। दूर तक धक्का मारने के बाद बस स्टार्ट हुई। हांफते, दौड़ते यात्री बस में सवार हुए। यह नजारा देख तमाम लोगों ने ठहाकें लगाए तो कईयों ने इस पर चिंता जाहिर किया।
समाजसेवी आदिल हुसैन ने कहा कि परिवहन विभाग की उपेक्षा के कारण उतरौला बस स्टेशन डीपो नहीं बन पाया। खस्ताहाल खटारा बसों को इस पिछड़े क्षेत्र से संचालित किया जा रहा है।
जो आए दिन रास्ते में ही बंद पड़ जाती है। यात्रियों को उतारकर धक्का मारना पड़ता है। खस्ताहाल बसों के मरम्मत डीलक्स बसों के संचालन के लिए परिवहन निगम को पत्र भेजा जाएगा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know