उतरौला।राप्ती नदी का पानी लेबल होने के कारण अभी कटान नहीं हो रहा है ग्रामीणों के अनुसार नदी का जलस्तर धीरे धीरे घट रहा है जिससे अगले दो-तीन दिन में कटान होने की संभावना है।
    राप्ती नदी के तटवर्ती इलाकों में बसे गांव रुस्तम नगर के प्रधान गुलाब चन्द ने बताया कि अभी फिलहाल कटान नहीं हो रहा है। वहीं मटियरिया कर्मा प्रधान हरीराम ने बताया कि इस समय नदी बराबर लेबल पर  बह रही है इससे फिलहाल कटान नहीं हो रहा है।ग्राम कुड़‌ऊ बौड़िहार के बाशिंदे शहजाद अहमद,करमुल्ला,अती उल्ला,अकबर अली व पूर्व प्रमुख जद्दन खां ने बताया कि बौड़िहार का मजरा कुड़‌ऊ राप्ती नदी के मुहाने पर है नदी से आबादी मात्र 10मीटर की दूरी पर स्थित है कटान होने पर लगभग दर्जनों घर जद में आ सकते हैं। फिलहाल कटान नहीं हो रहा है।
ग्राम फत्तेपुर प्रधान लक्ष्मी ने बताया कि फत्तेपुर का मजरा बागडीह नदी से बिल्कुल सटा हुआ है नदी के कटान करने पर गांव के समीउल्लाह,जुमाई,कल्लू का घर नदी में समाहित होने का खतरा बना हुआ है।


उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने