तीसरी लहर के पहले तीन ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने की कवायद
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरो)
अम्बेडकरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है। इसके सितम्बर माह तक आने की सम्भावना है। दूसरी में ऑक्सीजन के लिए रही मारामारी थी। इससे सबक लेते हुए सितम्बर माह के पहले जिले को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने की जोर शोर से कवायद हो रही है।
खासकर हर कोविड अस्पताल में ही ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास हो रहा है। जिले के सभी चार कोविड अस्पतालों में से तीन में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। इसमें लेवल-थ्री का कोविड अस्पताल मेडिकल कॉलेज, लेवल-टू का कोविड अस्पताल एमसीएच विंग टांडा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर का एमसीएच विंग शामिल है। वहीं जिला अस्पताल में सालों पहले लगा ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो गया है।
जिला अस्पताल के आक्सीजन प्लांट में दूसरा नया जनरेटर लगा
जनरेटर में तकनीकी खराबी थी। उससे दूर करने का प्रयास किया गया था, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। इससे बीते महीनों में ऑक्सीजन की समस्या थी। अब दूसरी कंपनी का जनरेटर इंस्टॉल कराकर जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट को क्रियाशील कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि जिला अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के पहल पर अब संचालित हो रहा है और मरीजों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है। जिला अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट 115 एलपीएम क्षमता का है।
मेडिकल कॉलेज में प्रशासन को हस्तगत हो गया ऑक्सीजन प्लांट
महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में हाल ही में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है। संबंधित फर्म मैसर्स एयरोक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बीते 18 जून को ही ऑक्सीजन प्लांट मेडिकल कालेज प्रशासन को हस्तगत करा दिया गया है। प्रधानाचार्य डॉ. संदीप कौशिक को हस्तगत हुआ है। डिप्टी सीएमओ एवं कोविड-19 नोडल डॉक्टर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से ऑक्सीजन प्लांट के 26 जून तक क्रियाशील हो जाने की संभावना है।
टांडा के लिए कोयम्बटूर से निर्गत हुआ ऑक्सीजन प्लांट
लेवल-2 के कोविड अस्पताल एमसीएच विंग आसोपुर टांडा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। बीते 18 जून को कोयंबटूर से ऑक्सीजन प्लांट निर्गत किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत शर्मा के अनुसार 30 जून तक एमसीएच विंग टांडा के ऑक्सीजन प्लांट के क्रियाशील हो जाने की पूरी संभावना है।
अगस्त में शुरू होगा जलालपुर का ऑक्सीजन प्लांट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में ऑक्सीजन प्लांट को उत्तर प्रदेश शुगर इंडस्ट्रीज एंड केन डेवलपमेंट विभाग की ओर से स्थापित किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट के लिए जनरेटर क्रय कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश शुगर इंडस्ट्रीज एंड केन रिप्लेसमेंट विभाग की ओर से किए गए पत्राचार में बताया है कि मेसर्स गैसटेक इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 11 अगस्त तक जनपद को ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं सीएमओ डॉ. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि जलालपुर में पाइप लाइन कनेक्शन आदि का कार्य हो रहा है। जलालपुर के ऑक्सीजन प्लांट के 18 अगस्त तक क्रियाशील हो जाने की संभावना है।
कब कहां के शुरू होंगे ऑक्सीजन प्लांट
.जिला अस्पताल-क्रियाशील है
.मेडिकल कॉलेज-26 जून तक
.एमसीएच विंग टांडा-30 जून तक
.सीएचसी जलालपुर-18 अगस्त तक
‘जनपद में एक ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील है। तीन को जल्द क्रियाशील करने का प्रयास किया जा रहा है। दो को जून माह के अंत तक क्रियाशील कर दिया जाएगा।
डॉ. श्रीकांत शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अम्बेडकरनगर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know