पुलिस भी शांत, शाम को सक्रिय
शाम सात बजे के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई। बाजार बंद होने के समय लोगों को घर भेजने के लिए जगह-जगह पुलिस उतरी। चेतगंज, सिगरा, नई सड़क, गोदौलिया आदि जगहों पर शाम को पुलिस टीमों ने बाजार बंद कर लोगों से घर जाने की अपील की। शाम को चेतगंज, लहुराबीर, चौकाघाट, अंधरापुल, अर्दलीबाजार में जाम की स्थिति बनी रही।चार थानों में बिना मास्क के जुर्माना जीरो रहा
कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद पहले दिन ही मंगलवार को कमिश्नरेट के चार थाने चेतगंज, शिवपुर, मंडुवाडीह और सारनाथ ऐसे रहे, जहां पुलिस को बिना मास्क का एक भी व्यक्ति नहीं मिला। जबकि अन्य दिनों में 40 से 50 लोगों का चालान काटा जाता था। यही नहीं सभी 16 थानों में महामारी अधिनियम में केवल 16 लोगों के चालान काटे गये। जबकि नियम तोड़ने पर वाहनों से शमन शुल्क केवल यातायात पुलिस ने ही वसूला। बाकी थानों की रिपोर्ट जीरो रही। यातायात पुलिस ने 111 वाहनों से 87 हजार रुपये वसूले।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know