चौबेपुर थाना के अमौली गांव निवासी युवक अमित मौर्य के धर्मांतरण मामले की जांच को लेकर पुलिस की टीमें सक्रिय हो गई हैं। इस मामले में शासन स्तर से भी जांच रिपोर्ट मांगी गई है। इस मामले की जांच एटीएस करेगी। हालांकि इस बारे में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से अभी कतरा रहे हैं। पुलिस यह भी जानकारियां जुटाएगी कि पिछले दो साल से अब तक युवक किससे संपर्क में रहा। 


अमौली गांव में दूसरे दिन भी इस मामले की चर्चाएं जोरों पर रहीं। एमबीए पास युवक शहर स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत है। चौबेपुर थाने की पुलिस ने भी परिजनों और ग्राम प्रधान पति से बातचीत कर अन्य जानकारियां हासिल की। हालांकि युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि सिर्फ उमरा के लिए धर्मांतरण कराया था लेकिन अपना नाम नहीं बदला है। नौकरी और अन्य जगहों पर उसका यही नाम चल रहा है।धर्मांतरण मामले की जांच एटीएस को सौंपी गई है। अमौली गांव निवासी अमित कुमार वर्मा ने दो साल पूर्व मुस्लिम युवती से प्रेम विवाह के बाद उमरा जाने के लिए अपना धर्मांतरण कराया था। धर्मांतरण फार्म अचानक से वायरल हुआ तो यह भेद खुला और परिजनों को भी इस बारे में जानकारी मिली। इसके पहले परिजन अब तक बेटे को अविवाहित बता रहे थे। वहीं अमित कुमार मौर्य पत्नी और नौ माह के बच्चे के साथ शहर स्थित किराये के मकान में रहता है। कभी-कभी वह गांव जाता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने