सरायइनायत थाना क्षेत्र के अलमापुर गांव में साधु दुबे के घर थरवई थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के राजेश दुबे के घर से बारात आई थी। बारात में हाथी और घोड़े भी शामिल थे। रात तकरीबन साढ़े नौ बजे द्वारचार का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान हाथी की आरती उतारी जा रही थी। तभी महावत ने हाथी के कान में कुछ कहा। इसी के बाद हाथी भड़क गया भड़के हाथी ने अगले दो घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। शादी में लगाया गया पंडाल गिरा दिया। साथ ही वहां खड़ी टाटा सफारी के साथ ही कई वाहन पलट दिए। भड़के हाथी को देख दूल्हा और शहबाला बग्घी से कूदकर वहां से भागे। हाथी के उत्पात के दौरान मची भगदड़ में कई लोग गिरने से जख्मी हो गए। किसी तरह महावत ने काफी देर की मशक्कत के बाद हाथी को काबू में किया। सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई थी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know