औरैया // कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार शाम जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित प्रधानों के साथ बैठक कर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने गांव के विकास की रूपरेखा तैयार करने, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और कोरोना महामारी से मिलकर लड़ने का आह्वान किया। जिले के विभिन्न केंद्रों में 16 जून से शुरू होने जा रहे टीकाकरण अभियान में सभी प्रधानों से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। प्रधानों से टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में फैली भ्रांतियों को दूर करने कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को बताया जाए कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों की मृत्यु दर बहुत ही कम है टीका न लगवाने वाले व्यक्ति को कोरोना से ज्यादा खतरा है बताया जो महिलाएं गर्भवती हैं और जिन महिलाओं के दो-तीन महीने के छोटे बच्चे हैं या कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से ग्रसित है ऐसे लोग टीका न लगवाएं स्वच्छ भारत मिशन की तर्ज पर टिगरिंग टीमों द्वारा जागरूकता फैलाई जाए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांवों में कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों को टीके लगाए जाएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know