प्रमोद तिवारी ने देश में यूनिवर्सल वैक्सीनेशन की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में देश के सभी नागरिकों का निशुल्क वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए। वह सिविल लाइंस स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। प्रमोद ने कहा कि राज्य के आधार पर और आयु के आधार पर कोरोना के टीकाकरण में भेदभाव करना उचित नहीं है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, यूपी की प्रभारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी यूनिवर्सल वैक्सीनेशन की मांग करते रहे हैं। हालांकि, भाजपा इस मांग पर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाती रही। जबकि अब सुप्रीम कोर्ट ने भी यूनिवर्सल वैक्सीनेशन की बात कह दी है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से वैक्सीनेशन का रोडमैप मांगा है। प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों की तिजोरी भरने का काम किया है। अब वैक्सीन के लिए दूसरे देशों के सामने झोली फैलाए खड़ी है। चुटकी लेते हुए कहा प्रधानमंत्री दीदी ओ दीदी कहकर कोरोना काल में बंगाल समेत छह राज्यों में चुनाव में ही व्यस्त रहे। साढ़े नौ हजार मीट्रिक टन यदि निर्यात नहीं किया जाता तो स्पेशल ट्रेन चलाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। कांग्रेस महासचिव के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के हर जिले से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के जरिए भेजा है। इस दौरान अरुण तिवारी, सुरेश यादव, नफीस अनवर, संजय तिवारी, मुकुन्द तिवारी, हसीब अहमद, अनिल पांडेय आदि मौजूद रहे
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने देश में यूनिवर्सल वैक्सीनेशन की मांग उठाई है
Ashu sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know