मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के जोगियापुर गांव में बुधवार की रात बरात में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। बरात में आया ऑर्केस्ट्रा एक खेत में रुका। जब इसकी जानकारी खेत मालिक को हुई तो वह मौके पर पहुंच गया। खेत वाले ने ऑर्केस्ट्रा का विरोध किया तो वहां पर बरातियों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी।


इस दौरान खेत मालिक अपने घर से ट्रैक्टर ले आया और ऑर्केस्ट्रा के मंच पर चढ़ा दिया। जिससे बरातियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 और कछवा रोड चौकी पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया।गांव निवासी हरिश्चंद्र की पुत्री प्रियंका की शादी भदोही जिले के गंगापुर गांव के रहने वाले राजबहादुर के पुत्र बृजेश कुमार बिंद से होनी थी। इस दौरान बरात पहुंचने पर गांव के झब्बू यादव के खेत में बरात के लिए रुकने का इंतजाम किया गया था। बारात में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन कराया गया, इस दौरान बराती ऑर्केस्ट्रा में नाच रहे थे।मौके पर झब्बू यादव के लोग पहुंच गए और बरात के रुकने का विरोध किया। फिर बरात और दुल्हन पक्ष के लोगों का खेत मालिक से काफी विवाद बढ़ गया। इस दौरान मारपीट होने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई और ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया।गुरुवार की सुबह जोगियापुर निवासी सुरेश बिंद ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में कछवा रोड चौकी प्रभारी रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि ऑर्केस्ट्रा में मनपसंद गाने के लिए आरोपियों ने फरमाइश की थी। जिसका बरातियों ने विरोध किया और गाना नहीं बजा। जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने