बलरामपुर विकास खंड हर्रैय्या सतघरवा के ग्राम पंचायत शंकरपुर गिरगिटही में तैनात सफाई कर्मी राकेश कुमार यादव उर्फ ( लवकुश यादव )जो शनिवार समाज़वादी पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी किरन यादव पुत्रवधु विजय कुमार यादव के नामांकन में एक
एक विशेष दल के पक्ष में नारेबाजी करते हुयेदिखाई दिए, जिसपर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपत्ति दर्ज कराते हुए संबंधित अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है।
भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुसार नीले कुर्ते में राकेश कुमार यादव उर्फ लवकुश यादव मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री एवं शासन प्रशासन के खिलाफ आग बबूला होकर नारेबाजी कर रहा है।
आरोप के अनुसार राकेश कुमार यादव उर्फ लवकुश यादव विगत करीब 08 वर्ष पहले आजमगढ़ जिले से चलकर बलरामपुर जिले के हर्रैय्या सतघरवा विकास खंड के वरहवा गांव में सरकारी पंचायत भवन पर कुछ लोगों के सहारे कब्जा कर लिया और झोलाछाप डाक्टर के तौर पर गांव में लोगों का इलाज करना शुरू कर दिया ।धीरे-धीरे गांव में पकड मजबूत हो गई और यहीं का स्थाई निवासी बन गया।
यही नही समाजवादी पार्टी के प्रति निष्ठा दिखाते हुए पैसे के दम पर सफाई कर्मी का नौकरी भी प्राप्त कर लिया और ग्रामीणों को झूठे दिलासे देकर अपने पत्नी कुसुम यादव को प्रधान भी बना लिया ।वर्तमान समय में कुछ नेताओं के दम पर एक कर्मचारी होने के बावजूद भी राज्य और केंद्र सरकार का एक मंझे हुए राजनीतिज्ञ की तरह खुल कर विरोध करते हुए देखा जा सकता है।
अब ऐसे राज्य कर्मी के खिलाफ सरकार के खिलाफ नारेबाजी और अनर्गल आरोप लगाने पर क्या कार्यवाही होगी ये तो समय बताएगा लेकिन फिलहाल लवकुश जी राजनीति के रंग में रंगे बेखौफ अंदाज में कार्य करते देखे जा सकते हैं।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know