मेडिकल बुलेटिन 
बहराइच 12 जून। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 01 है तथा 279 बेड खाली हैं व एल-1 सीएचसी कैसरगंज की क्षमता 50 बेड है। यहां भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है। इसी प्रकार आई.सी.यू. में कुल बेड क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 00 है तथा 00 बेड खाली हंै। एच.डी.यू. में कुल बेड क्षमता 20 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 00 है तथा 20 बेड खाली हंै। जबकि लखनऊ में 04, गोण्डा में 01 तथा होम आईसोलेशन में मरीजों की संख्या 90 तथा 00 मरीज फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 562155 कुल प्राप्त रिपोर्ट 561603 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 11427 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 550176 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 3479 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 03 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 4341 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 552 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 266418 कुल प्राप्त रिपोर्ट 265866 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 6534 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 259332 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1800 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 03, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 2662 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 552 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 10298 कुल प्राप्त रिपोर्ट 10298 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1181 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 9117 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 07 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 00, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 07 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 285439 कुल प्राप्त रिपोर्ट 285439 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3712 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 281727 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1672 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 00, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 1672 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 44 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 11427 कुल ठीक हुए केस 1869, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 00, कुल मृतक संख्या 175, होम आईसोलेशन ओवर 9285, आज होम आईसोलेशन ओवर 12 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 98 है। 
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 107 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 13, महसी में 19, नानपारा में 29, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 07, पयागपुर 17 तथा तहसील सदर 22 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 03 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 01, महसी में 00, नानपारा में 01, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 00, पयागपुर में 01, सदर बहराइच में 00 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु स्थापित इन्टीग्रेटेड कोविड कन्ट्रोल सेन्टर के दूरभाष नम्बर 05252-232417, 05252-232888, मोबाइल नम्बर 9369842855, 8400327602, 7307633746, 8881324365 व 7880482465 पर सम्पर्क कर अपनी बात कह सकते हैं। जबकि घर पर होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमित व्यक्ति टेलीमेडिसिन हेतु मो.न. 7704024651 व 8795243651, एम्बुलेन्स सम्बन्धी समस्या के लिए मो.न. 8922824365, कोविड संक्रमित घर या आसपास के क्षेत्र को सेनिटाइज्ड कराने हेतु मो.न. 7398473671, 8858421708 व 9565462499 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा कोविड टेस्ट रिजल्ट प्राप्त करने हेतु वेबसाइट लैबरिपोट्र्स डाट यूपीकोविड 19 ट्रैक्स डाट इन पर सम्पर्क किया जा सकता है। जनपद में स्थापित पुलिस कन्ट्रोल रूम का सम्पर्क नम्बर 9454417462 है। 
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिकध्यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।  


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
                   

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने