कुछ लोग राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य स्तर पर अशासकीय संस्था एनजीओ Ngo बना लेते हैं उनको मेरा सलाह है।
कोई भी संगठन सबसे पहले मंडल /जिला स्तर पर बनाईये जिले के सभी तहसील और ब्लॉक मे संगठन खड़ा किजिये ।
उसके बाद प्रदेश स्तर पर संगठन बनाईये और जिस प्रदेश से संगठन बना रहे हैं उस प्रदेश के सभी जिलों पर संगठन खड़ा किजिये।
जब एक प्रदेश और उसके जिलों मे संगठन संचालित हो जाय तब उसके बात राष्ट्रीय स्तर पर संगठन बनाईये
और कई राज्यों मे संगठन खड़ा किजिये।
मै अक्सर देखता हूँ कि कुछ लोग सीधे राष्ट्रीय स्तर पर संगठन बना कर राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री बन जाते हैं ।
उनका किसी राज्य मे संगठन संचालित नहीं रहता है यहाँ तक कि उनके अपने ही प्रदेश के सभी जिलों मे कोई संगठन नहीं होता है।
इसी तरह से प्रदेश स्तरीय संगठन बनाकर बनाकर प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री बन जाते हैं। उनका अपने जिले के अलावा किसी जिलों में संगठन संचालित नहीं रहता है।
यही हाल कुछ पत्रकार एवं मीडिया संगठनों का भी है।
इस कोई एनजीओ या संगठन बनाना पदाधिकारी बनना, पद बाटना बड़ी बात नहीं है सही तरीके से काम भी होना चाहिए ।
Social Media Promoter Prahlad Gautam
सलाहकार मीडिया एवं गैर शासकीय संगठन।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know