आगरा || कोविड महामारी की रोकथाम हेतु आगरा स्मार्ट सिटी,भारत सरकार के सलाहकार सदस्य राजेश खुराना ने जिलाधिकारी को सबसे पहले धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे सुझाव पर आपने बुजुर्गों के लिए कार में ही बैठे-बैठे कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था की है,इस सराहनीय कार्य को ओर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
श्री खुराना ने कोरोना की रोकथाम के लिए निम्न सुझाव दिए हैं जो इस प्रकार हैं -
1.बाजारों को अधिक समय तक खोलने की अनुमति न दी जाए।
2. सप्ताहांत लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराना जरूरी है । यह देखा गया है कि तमाम दुकानें अनावश्यक रूप से खुली हुई रहती हैं।
3.विवाह समारोह, अंतिम संस्कार और धार्मिक स्थानों पर भीड़ एकत्रित न होने दी जाए। लॉकडाउन खुलने के साथ देखा गया है कि लोग अनावश्यक रूप से भीड़ लगा रहे हैं और मास्क का भी उपयोग नहीं कर रहे हैं। जब तक 85% टीकाकरण न हो जाए तब तक भीड़ को रोका जाना अति आवश्यक है ।
4.जो लोग कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन कर रहे हैं उनका चालान किया जाना चाहिए ताकि अन्य लोगों को संदेश मिल सके । आशा है आप हमारे इन सुझावों पर गौर करेंगे ताकि कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोका जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know