नाइट कर्फ्यू का पालन कराने को बारिश में भी सक्रिय रही तिकोबाग पुलिस
बहराइच । आये दिन तिकोनीबाग चौकी प्रभारी अरविंद मिश्रा का नया अंदाज देखने को मिलता है, उनका कहना है कि दो गज दूरी मास्क है जरुरी बिना मास्क के व बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई होगी और कोई सोर्स काम नही आने वाला चालान जरूर काटा जायेगा ताकि आगे से लोगों में जागरूकता आये और लोगों नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जाये। तिकोनीबाग चौकी प्रभारी का कहना है कि लोगों की सुरक्षा हमारे हाथ में है बेवजह न घरों से न निकलें नाइट कर्फ्यू का पालन करें। सोमवार सुबह से शाम तक देहात कोतवाली अंतर्गत तिकोनीबाग चौकी प्रभारी अरविंद मिश्रा पुलिस टीम के साथ समस्त क्षेत्र में गश्त करते रहे। उन्होंने तय समय से अधिक दुकान खोलने वाले दुकानदारों को लताड़ लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन का हर हाल में पालन कराया जाएगा। पुलिस ने इस दौरान नगर में बेवजह घूम रहे कई दोपहिया वाहन चालकों के चालान भी काटे। चौकी प्रभारी अरविंद मिश्रा ने नगर में गश्त करते हुए कहा कि कोई भी बेवजह बाहर ना निकले तथा सभी लोग घरों के अंदर रहने की आदत डालें। उन्होंने बाजार में तय समय से अधिक दुकान खोलने वाले दुकानदारों से भी कहा कि यदि किसी ने भी अपनी दुकान पर भीड़ लगाई या निर्धारित समय से अधिक दुकान खोली तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलने की नसीहत दी। तिकोनीबाग चौकी प्रभारी द्वारा गश्त के दौरान लॉकडाउन का पालन कराते हुए 6 व्यक्तियों से 1200 रुपया शमन शुल्क व 1 वाहन से 1500 रुपया का ई-चालान किया गया।आये दिन तिकोनीबाग चौकी प्रभारी अरविंद मिश्रा ने शाम के समय पुलिस बल के साथ अपनी मुस्तेदी और कड़ी कर दी, ताकि नियमों का पालन सुनिश्चिति किया जा सके।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know