जौनपुर): क्षेत्र के ग्राम कुसरना में मंगलवार को दोपहर भारी पुलिस बल के मौजूदगी में एसडीएम चंद्र प्रकाश पाठक ने दो पक्षों की विवादित चहारदीवारी को जेसीबी से गिरा दिया। वहीं विरोध कर रहे दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

गांव में शैलेंद्र सिंह और अमित सिंह के बीच भूमि विवाद है। शैलेंद्र सिंह परिवार सहित बाहर रहते हैं। अमित सिंह ने विवादित भूमि में चार दिन पूर्व चारदीवारी का निर्माण करा दिया। शैलेंद्र सिंह के पंपिग सेट के कमरे को तोड़ दिया। सूचना मिलने पर शैलेंद्र सिंह गांव आए और विवादित भूमि पर अवैध निर्माण की सूचना जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को दी। डीएम ने जांच कराई तो पता चला कि वादी के न रहने पर मौके का फायदा उठाते हुए प्रतिवादी ने कब्जा करने के लिए चारदीवारी का निर्माण करा लिया। उन्होंने चारदीवारी तोड़ने का निर्देश दिया। एसडीएम ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को आपस में निपटाने की राय दी और निर्देश दिया जब तक न्यायालय का कोई निर्णय नहीं आ जाता तब तक कोई निर्माण कार्य नहीं होगा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गांव में फोर्स तैनात रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने