देवीपाटन मंडल एस0वी0एस0 रंगाराव ने मंडल में आबकारी विभाग द्वारा विगत 29 मई से आगामी 12 जून तक चलाए जा रहे अभियान की प्रगति की समीक्षा की। अभियान के दौरान प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा आबकारी दुकानों की जांच की जा रही है तथा अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है। मंडल में 29 मई से 31 मई तक 3 दिनों में 64 मुकदमें दर्ज हुए हैं, 1233 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है तथा 480 शराब की दुकानों की जांच हुई है। समीक्षा के दौरान उप आबकारी आयुक्त श्री के0 एस0 सिंह ने बताया कि मंडल के अंतर्गत जनपद गोंडा में 4, बहराइच में 6, बलरामपुर व श्रावस्ती में 3-3 संयुक्त टीमें गठित की गई हैं, जिनके द्वारा अभियान के अंतर्गत निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know