*ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*
*अयोध्या*
ससुराल गए 40 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।मामला हत्या या आत्महत्या में उलझा।मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव की जांच करने के बाद मामला संदिग्ध होने के कारण पंचनामा भर कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।चर्चा है कि व्यक्ति का किसी महिला के साथ अवैध संबंध था जबकि कुछ अन्य बता रहे हैं फांसी लगा कर आत्म हत्या हुई हैं।फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के सुल्तान पुर गांव निवासी शिवरदान सिंह उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हरिमान सिंह की ससुराल गोंडा जनपद के उमरी बेगम गंज थाना क्षेत्र में है।वह वही पर गया था।घरवालों को सूचना मिली कि यहां पर शिव वरदान सिंह की मौत हो गई हैं घर के लोग वहां पर पहुंच कर शव को अपने घर सुल्तानपुर गांव ले आये और सूचना पटरंगा पुलिस को दी।सूचना पर हल्का दरोगा सुधीर कुमार,कांस्टेबल रामकिसुन व आशीष कुमार यादव मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुधाकर यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।फिर भी जांच शुरू कर दी गई हैं।------**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ,*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know