NCR News: पुलिस ने एक दिन में 19 केस दर्ज किए हैं। ठगों ने 19 लोगों के बैंक खातों से 9 लाख 82 हजार 440 रुपए का चूना लगाया है। पीड़ितों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं।पुलिस के अनुसार घोडी गांव निवासी राजबाला ने शिकायत में कहा कि उसका खाता गांव में ही सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में है। 29 मई को उनके खाते से किसी ने एक लाख दस हजार रुपए निकाल लिए। इसी तरह चादंहट गांव निवासी ओमवीर के खाते से 28 मई को 13 हजार 100 रुपए निकाल लिए। जबकि खांबी गांव निवासी भागीरथ के खाते से 31 मई को 3 हजार रुपए, अतवा गांव निवासी टेकचंद के खाते से 83 हजार 400 रुपए, भिडूकी गांव निवासी मंजू के खाते से 26 मई को 14 हजार 557 रुपए निकाल लिए गए।इसी तरह बासवां गांव निवासी भगवत प्रसाद का 29 मई को एटीएम कार्ड बदलकर एक लाख 48 हजार रुपए निकाल लिए गए। पीएनबी कर्मचारी मुख्तयार के खाते से 29 मई को 50 हजार रुपए, बसंत विहार निवासी पूरण लाल के खाते से 28 मई को दस हजार रुपए निकाल लिए गए। सौंदहद गांव निवासी प्रदीप के खाते से एक लाख 16 हजार 713 रुपए निकाल लिए गए। जबकि टीकरी ब्राह्मण गांव निवासी बिजेंद्र के साथ धोखाधड़ी कर 30 मई को 70 हजार रुपए ठग लिए गए। दुधौला गांव निवासी अमरचंद के खाते से 40 हजार रुपए, सहराला गांव निवासी कैलाश पत्नी अजीत सिंह के खाते से 30 मई को 70 हजार रुपए, जनौली गांव निवासी नीतू सिंह पत्नी नरेंद्र सिंह के खाते से 29 मई को 35 हजार 526 रुपए, रजपुरा बांघर गांव निवासी बाला पत्नी करण सिंह के खाते से 30 मई को 70 हजार रुपए निकाल लिए गए। कृष्णा कॉलोनी पलवल निवासी कृष्णवीर के खाते से 26 मई को 9 हजार 144 रुपए, लाइनपुरा मोहल्ला पलवल निवासी हिमांशु के खाते से 31 मई को 9 हजार रुपए, प्रकाश विहार कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार के खाते से 29 मई को 20 हजार रुपए, जगदीश चंद के खाते से 30 मई को 70 हजार रुपए व रोनिजा गांव निवासी योगेश कुमार के खाते से 29 मई को 40 हजार रुपए निकाल लिए गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know