औरैया // सहायल जनपद में गेहूं खरीद में अव्यवस्था से किसान परेशान हैं कुछ केंद्रों पर प्रभारी समय से नहीं पहुंच रहे हैं तो कुछ जगहों पर बारदाना और गेहूं की उठान न होने से खरीद ठप है किसान मजबूरन औने-पौने दामों में गेहूं बेचने को मजबूर हैं
सहायल कस्बे के सहकारी संघ गेहूं खरीद केंद्र पर दो दिन से बारदाना नहीं है यहाँ पर किसान टोकन लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन खरीद नहीं की जा रही है इस केंद्र पर अभी तक किसानों का पांच हजार क्विंटल गेहूं खरीदा गया है किसान रामपाल, रघुवार, मुकेश ने बताया कि वह दो दिन से गेहूं बेचने के लिए आ रहे हैं उन्हें बारदाना और उठान न होने की वजह बताकर वापस किया जा रहा है सरकारी व्यवस्था से परेशान किसान मजबूरन आढ़तियों व अन्य केंद्रों पर गेहूं बेचने को मजबूर हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know