कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद आवश्यक: जिलाधिकारी
बहराइच 20 जून। कोविड टीकाकरण व प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के प्रति आम लोगों में जन जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने तहसील कैसरगंज के ग्राम बांसगांव में पहुंच कर क्लस्टर वार अभियान की समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कोविड वैक्सीनेशन कराने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण बहुत आवश्यक है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है इसलिए बिना किसी भ्रांति में आए सभी लोग टीकाकरण अवश्य कराएं जिससे कोरोना महामारी के संक्रमण से बचा जा सके। जिलाधिकारी द्वारा संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लिए व्यक्तिगत साफ-सफाई के साथ वातावरण के साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक किया गया।
उन्होंने ग्राम वासियों को बताया कि स्वास्थ्य कर्मी गांव-गांव जाकर टीकाकरण कर रहे है। टीकाकरण अभियान में अपनी शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए टीकाकरण अभियान को सफल बनाये। स्वयं टीकाकरण कराये और परिवार के प्रत्येक सदस्य का भी टीकाकरण कराएं। साथ ही दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी डा. चन्द्र ने 21 जून को विश्व योगा दिवस मनाये जाने वाले योग दिवस के बारे मे ग्राम वासियों को जानकारी प्रदान की तथा सूक्ष्म प्राणायाम करके बताया भी और योग का प्रदर्शन भी कराया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, तहसीलदार शिव प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी कैसरगंज सन्दीप कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कैसरगंज डॉ0 एन.के.सिंह, नयाब तहसीलदार विजय कुमार, एडीओ पंचायत तेज नारायन राव, बीसीपीएम रामप्रताप व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखमल खां तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know