संचारी रोग नियंत्रण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकरीतियों का प्रशिक्षण
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरो)
अम्बेडकर नगर । बसखारी ब्लाक में संचारी रोग नियंत्रण पखवारे को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकरीतियों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यकरीतियों को 60-60 के ग्रुप में चार शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भूपेश वर्मा ने कहा कि संचारी रोग से बचाव के लिए विशेष रूप से लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जल-जमाव से भी बचना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल-जमाव से कीटाणु पैदा होते हैं। आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिरयों, आशा बहू, एएनएम भी क्षेत्र में ग्रामीणों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करेंगे। कर्मचारी घर-घर दस्तक देंगे तथा जिस घर में जुखाम, बुखार है ऐसे घरों पर स्टीकर चिपका कर घर को चिह्नित करेंगे तथा इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देंगे। तत्पश्चात अधिकारी, डॉक्टर द्वारा उपचार की व्यवस्था की जायेगी। बाल विकास परियोजना अधिकारी शेषनाथ वर्मा ने लोगों से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए लोगों को प्रशिक्षित करने का आह्वान किया। इस मौके पर जगदीश प्रसाद मिश्र, मुख्य सेविका यासमीन इकबाल, उमा सिंह, चंद्रकला वर्मा, समूह से शैलेश तिवारी, दुर्गेश वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know