अंबेडकरनगर आदेश से प्रभावित होगा बेसिक शिक्षा कार्यालय का एक बाबू
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरो
अम्बेडकरनगर 25 जून। लम्बे समय से एक ही स्थान पर जमे कर्मचारियों के प्रति शासन का रवैया सख्त हो गया है। लम्बी अवधि से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला होगा। इसका शासन की ओर से आदेश जारी हो गया है। इस आदेश की जद में बीएसए कार्यालय के एक बाबू और एक खंड शिक्षाधिकारी का आना तय है।
अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने शिक्षा निदेशक बेसिक को लम्बे समय से एक ही जिले या मंडल में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारियों का अनिवार्य रूप से 10 जुलाई तक स्थानान्तरण करने का आदेश दिया है। इसी तरह मंडल, जनपद, डायट व विशिष्ट संस्थानों में तीन वर्ष से अधिक समय से कार्यरत लिपिकों का पटल परिवर्तन करने के आदेश भी दिया है। अपर मुख्य सचिव ने शासन की स्थानान्तरण नीति के तहत बेसिक शिक्षा विभाग में तबादलों के बाबत बीते बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि स्थानान्तरित किए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या 20 प्रतिशत तक सीमित रखी जाए। यदि इस सीमा से अधिक स्थानान्तरण की जरूरत हो तो समूह ‘क व ‘ख के लिए मुख्यमंत्री का तथा समूह ‘ग व ‘घ के लिए विभागीय मंत्री का अनुमोदन प्राप्त किया जाए। शासनादेश में मंडल, जनपद, डायट व विशिष्ट संस्थानों के सभी कार्यालयों में कार्यरत ऐसे लिपिकों का पटल परिवर्तन करने का आदेश दिया गया है जिनका 31 मार्च 2021 तक एक ही पटल पर तीन वर्ष से अधिक का कार्यकाल पूरा हो चुका है। इन लिपिकों के पटल परिवर्तन की कार्रवाई भी 10 जुलाई करना है। फिलहाल जिले के बीएसए कार्यालय के लिपिक का 10 साल से अधिक का समय हो चुका है। शिक्षकों के स्थानांतरण, समायोजन और नियुक्ति का कार्य देखने वाले इस बाबू के साथ एक खंड शिक्षा अधिकारी का भी तबादला तय माना जा रहा है। इस बाबत बीएसए अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लिपिकों का पटल बीते साल बदला गया था। एक लिपिक के अलावा 10 साल से अधिक समय से कोई लिपिक जिले में तैनात नहीं है। वहीं एक खंड शिक्षाधिकारी भी लम्बी अवधि से जिले में तैनात हैं। हालांकि उनका क्षेत्र बदलता रहा है। बीएसए ने बताया कि शासन के आदेशानुसार कार्रवाई होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know