अंबेडकरनगर।
अधीक्षक सीएचसी जलालपुर डॉ जावेद आलम ने बताया चारों गांव में लग रहे विशेष टीकाकरण कैंप के निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय अधिकारी के रुप में रविंद्र सिंह डीआईओएस की मौजूदगी रहेगी। मंगलवार को सीएचसी जलालपुर, महिला अस्पताल,ग्राम पंचायत जैनापुर, ताहापुर, आजनपारा, भदोई में वैक्सिनेसन किया जाएगा। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत जैनापुर में वैक्सीन को डोज श्रीमती आशा लता,बिंदु यादव, बिट्टू भारती के जिम्मे, पर्यवेक्षण का काम प्रियंका मिश्रा एडीओ पंचायत, लक्ष्मीकांत तिवारी ब्लाक मिशन मैनेजर के जिम्मे, आरआरटी टीम प्रभारी डॉ अनिल कुमार, जनसेवा केंद्र प्रभारी कुमारी आकांक्षा पटेल के जिम्मे निर्धारित किया गया है।ग्रामसभा ताहापुर में टीकाकरण का काम श्रीमती साधना यादव, प्रियंका पांडेय, ऊषा जायसवाल के द्वारा, पर्यवेक्षण कार्य सुधीर कुमार मिश्र जेई एमआई के द्वारा, आरआरटी टीम प्रभारी डॉ मुकेश
पाण्डेय व जनसेवा केंद्र प्रभारी कुमारी शिवांगी को बनाया गया है। ग्राम पंचायत भदोई में टीकाकरण का काम उमा पांडेय, सुदामा वर्मा, किरन वर्मा के जिम्मे, आरआरटी टीम प्रभारी डॉ राजेंद्र प्रसाद, जनसेवा केंद्र प्रभारी बबिता चौधरी और पर्यवेक्षण कार्य प्रदीप कुमार द्विवेदी एडीओ आईएसबी को सौंपा गया है। ग्राम आजनपारा में टीकाकरण कार्य श्रीमती राधिका शर्मा, नीलम वर्मा, निरुपमा के जिम्मे, पर्यवेक्षण कार्य प्रदीप कुमार द्विवेदी एडीओ के जिम्मे, आरआरटी टीम प्रभारी डॉ पी के सिंह, जनसेवा केंद्र प्रभारी श्रीमती गरिमा प्रजापति के जिम्मे है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know