प्रभारी मंत्री ने कोविड संक्रमण से मृतक शिक्षकों के आश्रितों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र
बहराइच 18 जून। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में मतदान कार्मिक के रूप में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी। निर्वाचन के दौरान कतिपय शिक्षक/शिक्षामित्र कोरोना संक्रमित हो गये थे। खण्ड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद बहराइच में 10 शिक्षक तथा 04 शिक्षामित्र कुल 14 कार्मिक की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गयी। शासन द्वारा मृतक शिक्षकों के आश्रितों को विभागीय नियमानुसार सेवायोजित करने तथा उनके देयकों का भुगतान किये जाने का निर्देश दिये गये थे।
शासन के निर्देश के क्रम में मृतक प्रधानाध्यापक स्व. निर्भय राज सिंह की पत्नी श्रीमती मधु सिंह तथा मृतक प्रधानाध्यापक स्व. मोहम्मद शाहनवाज़ की पत्नी श्रीमती अमरीन को अनुचर के पद नियुक्ति की गयी है। लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच अनिल राजभर ने प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, पूर्व सांसद पदमसेन चैधरी, जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know