पिंडरा ब्लॉक के रामपुर में प्रस्तावित अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कोर्ट का स्टे आदेश आने के बाद लटक गया है। लिहाजा, अब इसके लिए दूसरी जगह की तलाश शुरू हो गयी है। विद्यालय के लिए हरहुआ और सेवापुरी ब्लॉक में जमीन की तलाश शुरू हो गयी है।गौरतलब है कि प्रदेश के सभी मंडलों में 12 से 15 एकड़ में अटल आवासीय विद्यालय प्रस्तावित हैं। सरकार की मंशा है कि निर्माण से जुड़े मजदूरों के बच्चे गरीबी और साधनहीनता के कारण स्कूलों में प्रवेश नहीं ले पाते हैं या ज्यादा समय तक शिक्षा जारी नहीं रख पाते हैं। ऐसे बच्चों के लिए ही राज्य सरकार अटल आवासीय विद्यालय बना रही है। यहां जूनियर हाईस्कूल एवं माध्यमिक स्तर की गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जाएगी। रामपुर में पांच करोड़ से 100 छात्रों की क्षमता वाले विद्यालय का निर्माण होना था। निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये जारी भी हो चुके हैं। लेकिन जमीन पर कोर्ट का स्थगन आदेश आने के बाद मामला लटक गया है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि विद्यालय के लिए अब दूसरी जगह जमीन की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने