*अन्नी बुलियन कम्पनी के प्रबंधक अजीत कुमार गुप्ता की 02 करोड़ 75 लाख रुपये की संपत्ति जब्त*
अमेठी।गौरीगंज पुलिस ने अनी बुलियन चिटफंड कंपनी के प्रबंधक अजीत कुमार गुप्ता की संपत्ति किया जब्त।
जनपद अमेठी में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रवि सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह थाना गौरीगज व थानाध्यक्ष कमरौली शिवकान्त पाण्डेय के द्वारा अन्नी बुलियन कम्पनी संचालक अजीत कुमार गुप्ता पुत्र भगवती प्रसाद गुप्ता नि0 कुमारगंज थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या की सम्पत्ति 01 अदद मकान प्लाट नं0 डी- 07 (1800 वर्गमीटर) एक मंजिला पक्का मकान व 01 अदद मकान प्लाट नं0 बी-13 (318 वर्गमीटर) दो मंजिला पक्का मकान (कीमत लगभग 02 करोड़ 75 लाख रुपये) जब्त किया गया । अभियुक्त अन्नी बुलियन कम्पनी प्रबंधक अजीत कुमार गुप्ता पुत्र भगवती प्रसाद गुप्ता एक शातिर किस्म का धोखेबाज जालसाज अपराधी है जिसके द्वारा उक्त संपत्ति गैंग बनाकर आपराधिक कृत्यों से अर्जित अवैध धन से औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में अचल संपत्ति बनाई गई है । अजीत कुमार गुप्ता अन्नी बुलियन नाम से फर्जी चिट फंड कम्पनी खोलकर जनता को अधिकतम ब्याज देने का लालच देकर लोगों से बड़ी धनराशि एजेन्ट के माध्यम से कम्पनी में जमा कराकर जमा रुपयों को हड़पकर कम्पनी को बंदकर अपराध करता रहता है। अनी बुलियन चिटफंड कंपनी के द्वारा धोखेबाजी से जो भी संपत्ति बनाई गईं हैं, पुलिस द्वारा सभी समितियों को जब्त किया जायेगा।
जब्त करने वाली टीम-
1. पुलिस उपाधीक्षक रवि सिंह जनपद अमेठी ।
2. प्र०नि० संजय सिंह थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
3. उ0नि0 शिवाकान्त पाण्डेय थानाध्यक्ष कमरौली जनपद अमेठी ।-------++++डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know