पुलिस की बर्बरता आई सामने पत्रकार के साथ किया दुर्व्यवहार
◼️ पत्रकार ने सुनाई आपबीती पुलिस ने रखा हिरासत में जबरन सुलानामे पर कराया हस्ताक्षर
संवाददाता - गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 4 जून 2021। 1673डायल 112 पुलिस ने शुक्रवार को मोहम्मद रिजवान को रास्ते से उठा लिया और बसखारी थाना क्षेत्र के 112 नंबर 1673 द्वारा पत्रकार मोहम्मद रिजवान को यह कह कर थाने ले गई कि थानाध्यक्ष महोदय ने आपको बुलाया है जबकि थानाध्यक्ष उस समय थाने में मौजूद नहीं थे। पत्रकार से पूछताछ की गई, जबकि पत्रकार ने अपनी संस्था का आईडी कार्ड दिखाया और अपना परिचय भी दिया. मोहम्मद रिजवान के मुताबिक, सब कुछ बताने के बावजूद पुलिस उनके साथ संदिग्ध की तरह पेश आई।
पुलिस ने जबरन धमकाकर समझौता करवाने पर किया मजबूर ,ना मानने पर फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की दिया धमकी भी दी।
हसवर थाना अंतर्गत ग्राम सभा जैनुद्दीनपुर का है जहां पर मोहम्मद रिजवान पत्रकार का अपने ही गांव में जमीन विवाद है और लेखपाल ने निशानदेही करके जमीन को रिजवान का बताया, रिजवान किसी कार्य हेतु जमीन पर गये इतने में विपक्षी 112 नम्बर को फोन कर बुला लेते हैं वहां पर कुछ नहीं हुआ पर रिजवान किसी काम हेतु जा रहे थे इतने में 112 नम्बर पुलिस ने थाना अध्यक्ष का बहाना बनाकर थाने में बुला लेते हैं जबकि थाना अध्यक्ष थाने पर थे ही नहीं, जब इसकी सूचना कुछ पत्रकारों को हुई आकर अपने मित्र पत्रकार से मिलना चाहा तो एस आई चौधरी ने मिलने नही दिया और थाने में अकेले जबरदस्ती समझौता कराकर कर छोडा़, जबकि इसकी सूचना फोन पर सभी सबंधित अधिकारी को दे दी गई है , 112 गाड़ी का नम्बर है 1673 है। पत्रकारो का कहना है कि जनपद के बसखारी हंसवर क्षेत्र में , “अब से पहले इतना असुरक्षित हमने कभी महसूस नहीं किया. हमें न केवल अपनी जान पर ख़तरा उठाना पड़ रहा है बल्कि समय समय पर हमें बेइज़्ज़त भी किया जाता है.”।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know