उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। वितरण उपकेंद्रों से कब फीडर ट्रिप कर जाए और बिजली चली जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। इतना ही नहीं, ब्रेकडाउन के चलते भी आपूर्ति में व्यवधान से जनता परेशान है। पन्ना लाल पार्क उपकेंद्र से जुड़े वीआईपी इलाकों में भी कई चरणों में घंटों बिजली गुल रही। लगभग यही स्थिति अन्य वितरण उपकेंद्रों से जुड़े इलाकों में भी रही। इसके चलते महमूरगंज, पांडेयपुर, शिवपुर इलाके में घंटों बिजली गुल रही। दौलतपुर उपकेंद्र से कई बार बिजली की कटौती हुई। लक्सा, चौकाघाट, पन्नालाल पार्क, विद्यापीठ, कोईलहवा, बड़ा लालपुर, तरना, बेनिया, काशी, मच्छोदरी, मैदागिन, लेढ़ूपुर, शक्तिपीठ, भदैनी, गोदौलिया, शंकुलधारा, डाफी, नरिया, नगवां, मंडुवाडीह, डीपीएच, करौंदी उपकेंद्रों से भी बिजली की आवाजाही लगी रही। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता मनोज कुमार ने बताया बारिश के चलते कुछ ट्रांसफार्मर जल गए थे जिसकी वजह से दिक्कत आई थी, लेकिन व्यवस्था दुरुस्त करा दी गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने