मिर्जापुर। सिटी विकास खंड में चंदईपुर के शीघ्र ही दिन संवरने वाले हैं। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर स्टेडियम निर्माण के लिए खाली पड़े नौ हेक्टेयर जमीन की शनिवार से पैमाईश शुरू हो गई। इससे भूमि के अगल-बगल अतिक्रमण किए लोगों में खलबली मची है। वहीं, ग्रामीणों में हर्ष है।
भूमि पैमाइश के लिए लेखपाल, कानूनगो समेत पीडब्ल्यूडी के एई जितेंद्र सिंह व जेई धर्मराज मौर्य संग खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र गांव पहुंचे। मुुख्य सड़क से नाले की तरफ से भूमि की पैमाइश शुरू कराई है। पैमाइश की प्रक्रिया शुरू होने से आसपास के ग्रामीणों में हर्ष है। ग्रामीणों का कहना है कि स्टेडियम निर्माण के साथ ही अन्य निर्माण से गांव का विकास होगा। पीडब्ल्यूडी के एई जितेंद्र सिंह ने बताया कि अभी पैमाइश कराई जा रही। समतलीकरण में आने वाले खर्च का आंकलन किया जा रहा। रकबा काफी लंबा है। पैमाइश हो जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। इस दौरान एडीओ पंचायत सिटी प्रदीप कुमार सिंह, सचिव राजेश मिश्र समेत लेखपाल व कानूनगो मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने