कोविड महामारी की आपदा में सहयोग के लिये बढ़ रहे हैं हाथ
निजी कंपनियां आगे आकर दे रही हैं मेडिकल उपकरण और अन्य सामग्रिया
आरती सरफेक्टेटस ने दिए 5 लाख के दस आक्सीजन कंसंट्रेटर
गत वर्ष बदनावर अस्पताल को दी थी दो डायलिसिस और एक आरओ मशीन
धार, 16 जून 2021 / जिले में कोरोना की जंग को जीतने के लिए एकजुट होकर प्रयास किये जा रहे है। समाज का हर वर्ग अपने-अपने स्तर से सहयोग देकर शासन-प्रशासन का सहयोग कर रहा है। इसी सिलसिले में आज आरती सरफेक्टेटस द्वारा सीएसआर फंड से लगभग 5 लाख रुपये के दस आक्सीजन कंसंट्रेटर जिले के लिए सीएमएचओ को सौपे गये।
इस अवसर पर  कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह ने सहयोगकर्ताओ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि धार जिले में सहयोग और एकजुटता की गौरवशाली परंपरा है। उन्होने सभी से इसी तरह सहयोग एवं एकजुटता की अपेक्षा की ।कहा कि जिले में कोरोना की आपदा के समय दानदाताओं, कंपनियों का बेहतर सहयोग मिल रहा है। अब हमारा प्रयास है कि दानदाताओं के सहयोग से स्वास्थ्य सुविधाओं में और अधिक वृद्धि की जाए और उसे शुदृढ़ बनाया जाए। इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे है। कंपनी प्रबंधक ललित मेहता ने बताया कि गत वर्ष भी हमारी कंपनी ने बदनावर अस्पताल के लिए दो डायलिसिस और एक आरओ मशीन सौपी थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने