महिला आयोग की सदस्य द्वारा जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
संवाददाता गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 9 जून 2021। महिला आयोग की सदस्य श्रीमती संगीता तिवारी द्वारा महात्मा ज्योतिबा बाई फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय अंबेडकरनगर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। माननीय सदस्य द्वारा जिला अस्पताल में सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त पाई गई।
इसके उपरांत माननीय सदस्य द्वारा महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं नवजात शिशु एवं उनकी माताओं से स्थिति की जानकारी लेते हुए बच्चों के लालन-पालन, टीकाकरण आदि के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही साथ उन्होंने महिला वार्ड में भर्ती महिला मरीजों एवं उनके बच्चो के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की गई। मरीजों द्वारा अवगत कराया गया कि हम लोग स्वस्थ है।हम लोगो को समय से दवा मिलता है। प्रतिदिन डॉक्टर देखने के लिए आते हैं और हमारे स्वास्थ्य की जांच भी करते हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं तथा अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित महिलाओं को उपलब्ध कराए जा रहे उपचार व्यवस्था का अनुश्रवण करने तथा कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण की वस्तु स्थिति की जानकारी ली गई। अस्पताल में सारी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पाई गई। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओमप्रकाश, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know