NCR News:दिल्ली कांग्रेस अघ्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 7 वर्षों में दिल्ली का जलसंकट दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए और पानी उत्पादन क्षमता कांग्रेस शासन के समय 900 एमजीडी पर ही सीमित है। जबकि 1380 एमजीडी की जरूरत है।अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की लोगों को 24 घटें हर घर के नल में और मुफ्त पानी देने की घोषणा पूरी तरह खोखली साबित हुई है। क्योंकि दिल्ली में पानी की सप्लाई औसतन 5 घंटे की है और सच्चाई तो यह है कि दिल्ली में केवल 13 प्रतिशत परिवारों को मुफ्त पानी का फायदा मिल पा रहा है।चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने दिल्ली वासियों के लिए जितनी पानी की उत्पादन क्षमता छोड़ी थी, केजरीवाल सरकार ने सात वर्षों में उसे बढ़ाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए। जिसके कारण दिल्ली में जलसंकट के चलते आम आदमी पार्टी के विधायकों की शह पर टैंकर माफिया भरपूर सक्रिय हो रहा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के मुफ्त और हर घर हर नल पानी के नारे की पोल खोल दी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know