NCR News:हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक अपने काेराेना टीके काेवैक्सीन के चाैथे चरण का ट्रायल करेगी। कंपनी ने बुधवार को कहा है कि वह काेवैक्सीन की रियल-वर्ल्ड इफेक्टिवनेस यानी टीका लगवा चुके लोगों में इसके असर की जांच करेगी। वह तीसरे चरण के ट्रायल का पूरा डेटा जुलाई में जारी करेगी। इसके बाद पूर्ण लाइसेंस के लिए आवेदन करेगी।हाल ही में काेराेना टीका काेवैक्सीन और काेविशील्ड के असर काे लेकर जारी एक स्टडी की रिपाेर्ट काे देखते हुए भारत बायाेटेक की यह घाेषणा महत्वपूर्ण है। बता दें कि कोलकाता के एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इम्यून रेस्पॉन्स की तुलना करते हुए स्टडी की थी। इसके मुताबिक, कोवैक्सीन के मुकाबले कोविशील्ड शरीर में ज्यादा एंटीबॉडी बना रही है। भारत बायाेटेक ने इस स्टडी में किए गए दावाें को पूरी तरह से खारिज किया है। इसे अवैज्ञानिक और पूर्वाग्रह पर आधारित बताया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने