पान व्यापारी से हुई पांच लाख रुपये की लूट के मामले में फरार बदमाशों का पता अभी तक नहीं चल सका है। भोपाल गई पुलिस टीम भी वापस लौट आई है। टीम ने भोपाल में कई जगह दबिश भी दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि, पुलिस का दावा है कि वह बदमाशों की सुरागरसी में लगी है और जल्द सफलता मिलेगी।
वाराणसी के रहने वाले रामआसरे चौरसिया दो सप्ताह पहले पान व्यापारियों से बकाया रुपये लेने यहां आए थे। सिविल लाइंस बस स्टेशन के पास चार बदमाशों ने उनसे पांच लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया था। लोगों ने पीछा कर अमजद अली निवासी भोपाल को जीरो रोड चौराहे के पास से पकड़ लिया था, जबकि उसके तीन साथी रुपये लेकर भाग निकले थे पूछताछ में अमजद अली ने पुलिस को बताया था कि भाग निकले उसके साथी भोपाल के ही रहने वाले हैं। इसके बाद सिविल लाइंस पुलिस की एक टीम भोपाल गई। कई दिन तक भोपाल की खाक छानने के बाद पुलिस टीम लौट आई। टीम के हाथ तो बदमाश नहीं लगे, लेकिन उनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जरूर जानकारी मिली है। पुलिस को बदमाशों के मोबाइल नंबर भी मिले, लेकिन सभी स्विच ऑफ थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जल्द ही दूसरी टीम भोपाल रवाना होगी और तब संभव है कि लूट को अंजाम देने वाले बदमाश हाथ लग जाएं
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know