वाराणसी। बनारस बार के सभागार में साधारण सभा की बैठक हुई। पिछले दिनों राज्यमंत्री से हुई वार्ता के संबंध में सदस्यों को अवगत कराया गया। बाद में बार के प्रतिनिधि पुलिस आयुक्त से मिले और साथी पर दर्ज मुकदमे रद करने की मांग की। सेंट्रल बार के महामंत्री कन्हैयालाल पटेल ने बताया पुलिस कमिश्नर से मुकदमा लेने का आश्वासन मिला है। इस कारण आंदोलन फिलहाल स्थगित किया गया है।
बता दें कि पिछले दिनों राज्यमंत्री रवींद्र जयसवाल के एक बयान के बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री ऑफिस में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया था। कुछ अधिवक्ताओं ने मंत्री के पोस्टर पर कालिख भी पोती। उसके बाद अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन भी डीएम कार्यालय के पोटिको पर प्रदर्शन किया। उसके बाद कैंट थाने अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया था। साधारण सभा के बैठक के बाद बनारस बार के अध्यक्ष विनोद पांडेय और संचालन सेंट्रल बार के महामंत्री कन्हैया लाल पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त से मिला। पुलिस आयुक्त ने सकारात्मक बातचीत में मुकदमा समाप्त करने का आश्वासन दिया। हालांकि बाद में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कि मैंने मुकदमा समाप्त करने का आश्वासन नहीं दिया है। यह जरूर कहा कि जो भी उचित होगा वह किया जाएगा। साधारण सभा में महामंत्री विवेक सिंह, विनय सिंह, सतेंद्र श्रीवास्तव, दुर्गा पटेल, रंजन मिश्रा, प्रेम चंद्र, राजा आनंद ज्योति सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know