ग्राम पंचायतों में तेजी से होंगे विकास कार्य
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरो
अंबेडकरनगर। जिले की 902 ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के लिए खुशखबरी है। शीघ्र ही उन्हें पहले मानदेय के रूप में साढ़े तीन हजार रुपये मिलेंगे। इसके लिए शासन से जिले को राज्य वित्त के तहत 8 करोड़ रुपये की राशि बीते दिनों उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में विकास का पहिया तेजी से गति पकड़ सके, इसके लिए शासन से जिले को 15वें वित्त के तहत 22 करोड़ 83 लाख रुपये की राशि बीते दिनों ही उपलब्ध हो गई। ऐसे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते लगभग पूरी तरह से ठप पड़े विकास कार्य अब तेजी से शुरू हो जाएंगे, जिसका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिलेगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ग्राम पंचायतों में लगभग ठप पड़ गए विकास कार्यों का पहिया तेजी से आगे बढ़ाने के लिए शासन ने जरूरी प्रक्रिया तेज कर दी है। ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें, इसके लिए जरूरी राशि ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। इतना ही नहीं, नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को पहला मानदेय मिल सके, इसके लिए भी शासन से जिले को राशि उपलब्ध करा दी गई है।
जिले में कुल 902 ग्राम पंचायतें हैं। डीपीआरओ कार्यालय के जिला परियोजना प्रबंधक संजीत कुमार ने बताया कि गत दिनों ही शासन से जिले को राज्य वित्त के तहत 8 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध हुई है। इस राशि से एक तरफ जहां साढ़े तीन हजार रुपये की दर से नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को मानदेय का भुगतान किया जाएगा, वहीं शेष राशि ग्राम पंचायतों में परिसंपत्तियों के रखरखाव पर खर्च की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा बीते दिनों जिले को शासन से 15वें वित्त के तहत 22 करोड़ 83 लाख रुपये रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। हालांकि नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का डोंगल प्रारंभ न होने के चलते ज्यादातर राशि खर्च नहीं की जा सकी थी। ऐसे में अब जबकि सभी ग्राम प्रधानों का डोंगल सक्रिय हो गया है, तो संबंधित राशि को विकास कार्यों में खर्च किया जा सकेगा।
प्रधानों ने कहा, तेजी से होगा काम
लारपुर के ग्राम प्रधान अरविंद कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, अब उन्हें पूरा करने का समय आ गया है। शासन से धनराशि उपलब्ध होने के बाद अब तेजी के साथ गांव में विकास कार्य शुरू हो जाएगा। कहा कि सबसे बड़ा कार्य गांव में संपर्क मार्ग का निर्माण कराना है। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी तरह ग्राम प्रधान मोहसिन जाफरी ने कहा कि गांव में विकास कार्य ठप पड़ गए थे। अब जबकि शासन से धनराशि उपलब्ध हो गई है तो ऐसे में अब विकास कार्य का पहिया तेजी से आगे बढ़ेगा। ग्राम प्रधान प्रेम प्रकाश ने कहा कि चुनाव के दौरान लोगों से जो वादा किया गया था। उसे धीरे-धीरे पूरा कराया जाएगा। अब जबकि शासन से धनराशि उपलब्ध हुई है तो ऐसे में न सिर्फ नाली का कार्य बल्कि संपर्क मार्ग का भी निर्माण कराया जाएगा। कई अन्य ग्राम प्रधानों ने कहा कि विकास कार्य को लेकर अब गतिरोध दूर हो गया है। ग्राम पंचायतों में तेजी से विकास कार्य कराए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know