आरपीएफ पोस्ट -35 को विस्तार देने के लिए वाराणसी के बाबतपुर रेलवे स्टेशन पर एक सुरक्षा चौकी खोलने की तैयारी चल रही है। मंडल कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद प्रस्तावित चौकी को स्थापित किया जा रहा है।


यह सुरक्षा चौकी खालिसपुर से लेकर शिवपुर तक रेल संपत्ति की निगरानी करेगी। जिसमें बिरापट्टी, बाबतपुर, पिंडरा, खालिसपुर की निगरानी हो सकेगी। फिलoहाल, सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में बाबतपुर रेलवे स्टेशन पर संपत्ति की चोरी और परिचालन से जुड़े कार्य प्रभावित होते है।विषम परिस्थितियों में अथवा सुरक्षा व संरक्षा से जुड़े कार्य सुचारु रखने के लिए कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) हेड क्वार्टर को सूचना दी जाती है। बाबतपुर पहुंचने में आरपीएफ टीम को 20 से 25 किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ता है। जिसकी वजह से तत्काल कार्रवाई करने में दिक्कतें आती हैंरेलवे की सुरक्षा संबंधित बैठकों में इन बिंदुओं पर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया। सहमति बनने के बाद मंडल मुख्यालय से प्रस्ताव मांगा गया। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद अब इसे मूर्तरूप देने की कवायद शुरू हो गई है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने