हिंदू जागरण मंच ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

मामला जमीन जिहाद का

  बाग-बाग में जमीन जेहाद के मुद्दे पर हिंदू जागरण मंच के विभाग संयोजक जीवन जी प्रजापति व अन्य की गिरफ्तारी के विरोध में मंच के जिला मंत्री रविंद्र जी सोनी के नेतृत्व में वाचन ओम प्रजापति वरिष्ठ नारायण दादा   मुकाती ने ए एस आई मानीम टोप्पो  महामहिम राज्यपाल के नाम   ज्ञापन सौंपा*
*ज्ञातव्य है कि बाग में सर्वे क्रमांक 406 व 407 महाकालेश्वर मार्ग बाग स्थित हिंदुओं के शमशान व बच्चों के कच्चे शमशान की भूमि पर मुस्लिम समाज के द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है, इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में हिंदुओं ने एकत्रित होकर एसडीएम विवेक कुमार को लिखित में अवगत कराया गया था इस मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसी कारण से बाग में मुस्लिम संप्रदाय ने एक साजिश को अंजाम दिया तथा जीवन प्रजापति व अन्य कार्यकर्ताओं को झूठे व फर्जी आरोप लगाकर धारा 353 ,332 ,147 ,148 में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस व प्रशासन ने पक्षपातपूर्ण एकतरफा कार्रवाई की है, इससे आक्रोशित होकर हिंदू समाज ने थाने का घेराव कर ज्ञापन सौंपा तथा दोषी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व एसडीएम तथा राजस्व अमले के कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की है । प्रजापति , राहुल राठोर, जितेंद्र ठाकुर,गोल्डी ठाकुर, राजेंद्र प्रजापत,सोमेश सांवरिया  व अन्य सभी कार्यकर्ताओं पर की गई प्राथमिकी निरस्त करते हुए इन्हें तत्काल रिहा किया जाए। मंच के प्रवक्ता रामजी सेन ने बताया कि मांग नहीं मानें जाने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने