बाराबंकी। अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले गुरुवार को किसानों ने अपना हक पाने को गन्ना कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की। धरना दे रहे किसान इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह दर किनार करे रहे। इस दौरान परिसर में मौजूद पुलिस फोर्स भी मूकदर्शक बनी कोविड प्रोटोकाल की अनदेखी को देखती रही।
यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेलाल यादव ने सौंपे गए ज्ञापन में मांग की कि आसमान छूती डीजल पेट्रोल की कीमत को तत्काल रोक कर इसमें कमी लायी जाए साथ ही डीएपी की कीमत में भी प्रति बोरी पांच सौ की कमी की जाए।किसानों के बिजली बिल माफ कर खेतों में लगे खंभों का प्रतिमाह एक हजार रुपया तथा हाईटेंशन लाइन के खंभों का 25 सौ रुपया किराया दिया जाए। सामाजिक सुरक्षा कानून के तहत दो सौ यूनिट बिजली फ्री दी जाए। प्रदर्शनकारी किसानों ने अपनी दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल को सौंपा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने