डीएम सैमुअल पाल एन ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में निर्माधीन छात्रावास का किया औचक निरीक्षण
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरो)
अम्बेडकर नगर 22 जून 2021।जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में पहुंचकर 100 सीट वाले निर्माणाधीन ओबीसी छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया।
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक के आवास का जायजा लिया गया।
जिसमें लगे टाइल्स टूटी हुई पाई गई और छत में सीलन पाया गया।जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि इसे जल्द से जल्द ठीक कराएं।
छात्रावास में जाने हेतु कोई एप्रोच मार्ग नहीं था, कच्चा मार्ग था। जिलाधिकारी द्वारा एप्रोच मार्ग बनाने का निर्देश दिया गया।
छात्रावास के बरामदे में लगी टाइल्स धंसी हुई थी तथा ढाल सही नहीं पाया गया, किनारे- किनारे पर लगी पटरी के बीच गैप था।
इसे तत्काल ठीक कराने का निर्देश परियोजना प्रबंधक को दिया गया।
खिड़की में लगी ग्लास पट्टी के फ्रेम का साइज बड़ी थी जिससे ग्लास टूटने की संभावना बनी रहती है।इसे छोटा फ्रेम लगाने का निर्देश दिया गया।
छात्रावास में बनी सीढ़ी प्लास्टर नहीं था।उसे प्लास्टर करने का निर्देश दिया गया।
दोनों सीढ़ियों के बीच गैप थे सीढ़ियों पर रेलिंग लगाने का निर्देश दिया गया।
प्रथम तल पर प्रथम और अंतिम कक्ष के दीवाल और छत के बीच दरार पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया कि इसे तत्काल ठीक कराएं।
छात्रावास की वायरिंग के लिए सामग्री जैसे तार, स्विच, बोर्ड अच्छे कंपनी के लगाया जाए।
शौचालय में फिनीशिंग का कार्य जारी था, फर्स में टाइल्स नहीं लगा था।
जिलाधिकारी ने विकलांग छात्राओं लिए अलग शौचालय बनाने का निर्देश दिया।
प्रथम तल के बाहरी तरफ बने बालकनी में पानी भरा पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि पानी निकासी की व्यवस्था तत्काल किया जाए।
जिससे छत खराब न हो और प्रथम तल के बरामदे में बाहर की तरफ सुरक्षा के दृष्टिगत ग्रिल लगाने का निर्देश दिया गया।
ग्राउंड फ्लोर पर बीच में पक्का फर्श बनाया जाए जिससे वहां पर छात्राओं के बैठने,खेलने की व्यवस्था हो सके।
इस दौरान मौके जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, परियोजना प्रबंधक श्री चौरसिया,जे. ई. दुर्गेश पटेल उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know