वाराणसी स्मार्ट सिटी योजना के तहत आधुनिक पार्किंग निर्माण के साथ ही पार्क को भी नवजीवन दिया जा रहा है। योजना के पूर्ण रूप से आकार लेने के बाद पार्किंग की समस्या दूर होगी। साथ ही बेनियाबाग की पुरानी रौनक भी लौट आएगी।
बेनियाबाग क्षेत्र में पार्क व अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। पार्क के बीचोंबीच मिट्टी का पहाड़ खड़ा है। बेस बनाने का काम चल रहा है। इसके अलावा चारों तरफ चहारदीवारी बनाने का काम जारी है। पार्किंग कुल 16500 वर्ग मीटर क्षेत्र में है। 470 चार पहिया व 130 दो पहिया वाहनों को खड़ा करने की क्षमता होगी। पार्क में फुटबाल ग्राउंड, एम्यूजमेंट एरिया, ओपेन जिम, योग गार्डन आदि से लैस होगा। बैठने के लिए आरामदायक कुर्सी का प्रबंध किया जा रहा है। पार्किंग का काम पूर्ण होने के बाद शहर में लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिलेगी। गोदौलिया, नई सड़क और दालमंडी आने वाले लोगों को पार्किंग की सुविधा मिलेगी। यहां वाहन लगाकर लोग दर्शन पूजन व खरीदारी कर सकेंगे। भूमिगत पार्किंग का 79 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 23.31 करोड़ रुपये की लागत से इस साल काम पूरा हो जाएगा। अब तक तकरीबन 18 करोड़ रुपये खर्च हो चुके 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने