उतरौला(बलरामपुर)
राप्ती नदी के बढ़े जलस्तर के बाद बाढ़ आने की संभावनाओं के दृष्टिगत प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। तहसील में बाढ़ कंट्रोल रूम में कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। श्रीदत्तगंज, उतरौला व गैंड़ास बुजुर्ग विकास खंडों में 13 बाढ़ चौकियां स्थापित कर कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। श्रीदत्तगंज में प्राथमिक विद्यालय विशंभरपुर, प्राथमिक पाठशाला देवरिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बायभीट, बाढ़ गोदाम वाजिदपुर, प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर व राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा में बाढ़ चौकी बनाई गई है। उतरौला में सरकारी बीज गोदाम, प्राथमिक विद्यालय सिकरा माफी, प्राथमिक विद्यालय बरायल प्रथम व द्वितीय में बाढ़ चौकी बनाई गई है। गैंड़ास बुजुर्ग के पिड़िया खुर्द के प्राथमिक स्कूल, बांक भवानीपुर व पुरैना बुलंद के परिषदीय स्कूलों में बनी चौकियों में लेखपालों को तैनात कर दिया गया है। तहसीलदार नरेंद्र राम ने बताया कि नदी के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल नदी का पानी बाहर नहीं आया है लेकिन एहतियातन तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know