बारिश के बाद जगह-जगह समस्याएं पैदा होने की शिकायत मिलने पर महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तुलसीपुर, दरियाबाद व मिनहाजपुर चर्च कंपाउंड पहुंचकर व्यवस्था परखी। तुलसीपुर स्थित पीएचसी जाने वाला रास्ता क्षतिग्रस्त था। केंद्र के बाहर मार्ग पर गंदगी बजबजा रही थी। इसके अलावा मुट्ठीगंज क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। कटघर सिनेमा हाल के बाहर कचरा डंप था। इस पर जोनल अधिकारी मयंक यादव को तत्काल सफाई कराने का निर्देश दिया। दरियाबाद स्थित पीएचसी पहुंचने के लिए संकरी गली में होकर जाना पड़ता है। भवन पुराना होने से छत से रिसाव हो रहा था। मिनहाजपुर चर्च कंपाउंड स्वास्थ केंद्र दो कमरों का है। यहां भी चिकित्सा संबंधी व्यवस्था संतोषजनक मिली। इसके बाद अटाला व नूरुल्लाह रोड स्थित नाले का निरीक्षण किया। अटाला नाले की पुलिया कूड़ा डंप होने से चोक मिली। इस पर नाराजगी जताते हुए महापौर ने संबंधित अभियंताओं को तत्काल सफाई कार्य शुरू कराने को कहा। कहा जल्द दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। बारिश होने पर जलभराव हुआ तो अभियंता जिम्मेदार होंगे। फिर उन पर एक्शन लिया जाएगा। निरीक्षण दौरान पार्षद मोइनउद्दीन, फजल खान, साहिल अरोरा, चौक के भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, मंडल महामंत्री शंभू शरण श्रीवास्तव, कुलदीप केसरवानी, सुमित सिंह बाघी, हर्ष केसरी, विवेक साहू, ऋषभ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने