पिंडरा तहसील में बने भवन में जल्द ग्राम न्यायालय शुरू होगा। इससे छोटे विवादों में स्थानीय स्तर पर निर्णय मिल जाएगा। यह बात बुधवार को जिला जज ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कही। वह तहसील परिसर में बने अस्थायी ग्राम न्यायालय के भवन का निरीक्षण पहुंचे थे। दीवारों और छतों पर नमी (सीलन) मिलने पर इंजीनियर को दुरुस्त करने तथा साफ सफाई और बेहतर करने का निर्देश दिए।दोपहर करीब 1:45 पर पहुंचे जिला जज का स्वागत एसडीएम गिरीश कुमार द्विवेदी ने किया। उसके बाद जिला जज ने मुख्य प्रशासनिक भवन के पीछे पूर्व में तहसील कार्य के लिए बने तीन कक्षीय भवन को अस्थाई ग्राम न्यायालय भवन का निरीक्षण किया। आधे घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान कोर्ट, विश्राम कक्ष, कार्यालय कक्ष का निरीक्षण किया। जिजा जज ने तहसील बार अध्यक्ष जवाहर लाल वर्मा व महामंत्री कमलकांत राय से समस्याएं पूछी। इसपर उन्होंने मुंसिफ मजिस्ट्रेट न्यायालय के स्थापना की मांग की। पूर्व बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने तहसील के बगल में चिह्नित ग्राम न्यायालय की जमीन के अधिग्रहण की प्रकिया शुरू करने की मांग की। जिला जज ने बताया कि रिपोर्ट उच्च न्यायालय को भेज दी जाएगी और फर्नीचर की व्यवस्था होते न्यायालय कार्य करना शुरू हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान एडीजे प्रथम राजेन्द्र कुमार तिवारी, एसडीएम गिरीश कुमार द्विवेदी, एसडीएम न्यायिक मनोज पाठक, तहसीलदार रामनाथ, नायब तहसील साक्षी राय कोर्ट मैनेजर अश्वनी आनन्द व केंद्रीय नाजिर प्रशासनिक अरविंद सिंह समेत अनेक अधिकारी व वकील उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने