उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर गुरुवार को विजय दिवस के अवसर पर सुहेलदेव पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। लेकिन इस दौरान प्रदेश मंत्री कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना बिल्कुल भूल गए। उन्होंने लोगों से मिलने के दौरान मास्क नहीं लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग नजर आई।आकाशवाणी तिराहे पर सुहेलदेव पार्क पहुंचकर लोगों से संवाद किया। महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर लोगों के सिर पर गमछा बांधा। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 10 जून 1034 को युद्ध में सुहेलदेव राजभर ने मसूद गाजी को मारकर सनातन संस्कृति की रक्षा की थी। जिसे आज हम विजय दिवस के तौर पर मना रहे हैं।लोगों से मिलते समय राज्यमंत्री ने न ही मास्क लगाया था और न ही दूरी बनाई थी।
बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लोगों से मिलते रहेयूपी सरकार के मंत्री
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know