जालौन
परियोजना अधिकारी की पत्नी ने  अपने निजी रुपयों से स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन   कॉन्सन्ट्रेटर  प्रदान की

सीएमओ ने डुंडा अधिकारी का सह्रदय आभार प्रकट किया और कहां की जनपद में  किसी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा यह प्रथम  अनोखी पहल है
उरई  आपको बता दे कि डुंडा  अधिकारी अखिलेश चंद तिवारी  की पत्नी शोभा तिवारी 4 नवंबर 2020 को कोरोना पोजीटिव हो गए थी जिनको उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था बाद में 21 नवम्बर2020 को वह कोरोना से जंग जीत कर  अपने घर वापिस आई तो उन्होंने अपने पति से कहा कि कोई भी व्यक्ति ऑक्सीजन के अभाव में दम न तोड़ें इसके लिए उन्होंने अपने स्वयं के रुपयों से लगभग 75 हजार कीमत की ऑक्सीजन कोनसँट्रेटर मंगवाकर सीएमओ उषा सिंह को कार्यालय जाकर प्रदान किया

इस दौरान  पीओ डुंडा अखिलेश चंद तिवारी,   वरिष्ठ पत्रकार सुधीर पाठक        इंजीनियर सुनील गुप्ता व सीएमओ कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने