**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
अयोध्या।
विकास प्राधिकरण की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखा गया विजन डॉक्यूमेंट। अयोध्या विकास प्राधिकरण की तरफ से रखे गए विजन डॉक्यूमेंट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमत। मुख्यमंत्री योगी ने कहा जल्दी सारी परियोजनाओं का हो क्रियान्वय। क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं में प्रमुख रूप से राम नगरी में मेन स्पाइन रोड का निर्माण होना, सुग्रीव किला से श्री राम मंदिर मार्ग का निर्माण होना, श्रृंगार हाट से राम मंदिर का मार्ग तथा पूरे अयोध्या से निकले पंचकोशी परिक्रमा मार्ग को डेवलप करना शामिल है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की शुरुआत को लेकर भी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा की। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सरकार के पास संपूर्ण मास्टर प्लान की लगभग 77% भूमि और एटीआर 72 विमानों के संचालन के लिए आवश्यक लगभग 100% भूमि उपलब्ध की जा चुकी है। एआई ने रेलवे स्टेशन और टर्मिनल बिल्डिंग के पेज वन का टेंडर भी जारी किया है। और जुलाई के अंत तक टेंडर प्रक्रिया को अंतिम रूप भी दे दिया जाएगा। *इसी प्रकार ग्रीन फील्ड टाउनशिप से मठ आश्रम राज्य और अंतरराष्ट्रीय घर होंगे*
अयोध्या में प्रमुख रूप से छे भव्य प्रवेश द्वार भी बनाए जाएंगे लक्ष्मण द्वार गोंडा रोड पर भरत द्वार प्रयागराज रोड पर जटायु द्वार वाराणसी रोड पर हनुमान द्वार गोरखपुर रोड पर गरुड़ द्वार रायबरेली रोड पर तथा श्री राम द्वार लखनऊ रोड पर बनाया जाएगा। स्मार्ट रोड बाईपास से नया घाट तक बनाई जाएगी। सरयू तट डेवलपमेंट अवधारणा रणनीति योजना के तहत सरयू नदी के घाटों और आसपास के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है उनमें से अधिकारियों ने बताया कि जलाशयों का संरक्षण तथा कला परियोजना इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम आईटीएमएस पशु संरक्षण बाहरी रिंग रोड और अन्य सड़क परियोजनाएं सोलर शहर बाल्मीकि रामायण युग वृक्षारोपण तथा नई रोजगार गतिविधियों पर कार्य क्रियान्वित हो चुका है। नगर विकास विभाग द्वारा अमृत योजना अंतर्गत नगर निगम अयोध्या के पुराने फैजाबाद क्षेत्र में सीवरेज नेटवर्क का कार्य अमृत योजना अंतर्गत ऑग्मेंटेशन आप 12 एमएलडी अयोध्या टाउनशिप का प्राक्कलन एवं 5 वर्षों के रखरखाव एवं संचालन के कार्य पर क्रियान्वयन हो चुका है राज्य सेक्टर कार्यक्रम के अंतर्गत अयोध्या फैजाबाद नगर की सीवरेज परियोजना में भी गति दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं नगर निगम के नगर आयुक्त विशाल सिंह ने विजन डॉक्यूमेंट रखा तथा मंडल आयुक्त एमपी अग्रवाल व जिलाधिकारी अनुज झा ने वर्चुअल तौर पर अयोध्या से संबंधित मुख्यमंत्री को जानकारी दी ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know