महानगर उद्योग व्यापार समिति की ओर से बुधवार को वेबिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. नीलकंठ तिवारी से व्यापारियों ने जल्द बाजारों में सभी प्रतिष्ठान खोलने की मांग रखी। व्यापारियों ने बिजली के बिल, फिक्स्ड चार्ज, किराया समेत अन्य खर्चों के बोझ की पीड़ा भी बताई और सरकार से राहत पैकेज की मांग की।राज्यमंत्री ने कहा कि शासन के सामने ये मांगें और व्यापारियों की समस्याएं रखी जाएंगी। उन्होंने व्यापारियों को जल्द पूरी तरह से बाजार खुलने का भरोसा दिया। संरक्षक श्रीनारायण खेमका व महामंत्री अशोक जायसवाल ने 1000 रुपये तक के रेडीमेड कपड़ों पर 12 फीसदी जीएसटी के प्रस्ताव का विरोध किया और इसे वापस लेने की मांग की। डॉ. नीलकंठ तिवारी ने वित्तमंत्री से इस संबंध में बातचीत करने का आश्वासन दिया। दशाश्वमेध के व्यापारियों ने क्षेत्र में महिलाओं के लिए यूरिनल न होने से बाजार में ग्राहकों को दिक्कत का मुद्दा उठाया। इस दौरान अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, शैलेश जायसवाल, अनिल सेठ, कैलाश प्रसाद, अनुज डिडवानिया, सोमनाथ विश्वकर्मा, रजनीश कनौजिया, मनीष गुप्ता, आलोक श्रीवास्तव, दीपक वासवानी, कृष्ण मोहन जायसवाल आदि मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने